Actress Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री को दी धमकी, मांगे 50 लाख

0
193
Actress Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख
Actress Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख

Threat To Actress Akshara Singh, (आज समाज), पटना: फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों को धमकियां मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को धमकी भरे कॉल आए हैं। रिपोर्टों के अनुसार फोन करने वाले ने एक्ट्रेस से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan Threat Case: अभिनेता को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

सलमान, शाहरुख को भी दी जा रही धमकियां 

गौरतलब है बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते कई माह से लगातार धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी धमकी दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह सोमवार देर रात अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को चंद मिनट के भीतर दो बार कॉल करके आरोपी ने फोन पर धमकी दी। 50 लाख रुपए मांगने के साथ ही फोन करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज भी किया। उसने अभिनेत्री से कहा, आपके पास दो दिन हैं, अगर पैसा नहीं दिया तो जान से मार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी

पुलिस को दी शिकायत

अक्षरा ने अपने एक जानने वाले घटना के बारे में बताया,उसके बाद उन्होंने दानापुर थाने में लिखित शिकायत भेजी। अभिनेत्री ने शिकायत में वो नंबर भी बताए हैं जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल किए गए हैं। थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया है कि अक्षरा की शिकायत मिली है और हमने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

फिल्मों व गानों के लिए लोकप्रिय हैं अभिनेत्री

बता दें कि अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों, गानों व पर्सनलिटी के लिए प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर इस एक्ट्रेस की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। धमकी मिलने के बाद उनकी चिंता बढ़ गई है। उनके फैंस उनके साथ खड़ होने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी