एक्टर रणधीर कपूर नए घर में शिफ्ट हुए

0
430
Actor Randhir Kapoor
Actor Randhir Kapoor

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणधीर कपूर हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए है। मैं यहां बेहतर महसूस कर रहा हूं। अपने पुराने घर में मैं बहुत अकेला महसूस करने लगा था। लेकिन अब मैं अपने परिवार के करीब आ गया हूं, वो यहां कभी भी मुझसे मिलने आ सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि, क्या वो चेंबूर का घर बेचेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभी हमारी आर्थिक स्थिति इतनी खराब नहीं है। वो घर बहुत बड़ा था। और मैं उसमें बिल्कुल अकेला था। अब वहां रहना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था। मैं चाहता था कि अब मैं अपने परिवार के करीब रहूं। कुछ वक्त पहले ही रणधीर कपूर ने अपने भाइयों ऋषि कपूर और राजीव कपूर को खो दिया था। एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा था कि, मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा था कि मैं जब तक चाहूं चेंबूर वाले घर में रह सकता हूं, लेकिन जिस दिन मैं इसे बेचने का फैसला करूंगा, मुझे इसकी बिक्री शेयर करनी होगी मेरे भाई-बहनों ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रितु और रीमा के साथ। मैंने अपने करियर में अपने लिए अच्छा किया है और अच्छा निवेश भी किया है। राजीव कई सालों तक मेरे साथ रहे, उनका पुणे में एक घर था लेकिन वो ज्यादातर मुंबई में थे। अब मैं बबीता, बेबो और लोलो के घरों के पास जा रहा हूं।