राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल में करेंगे शिरकत
(आज समाज) रोहतक: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव आज रोहतक आएंगे। वह एमडीयू में आयोजित राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव-2025 के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हरियाणा की 10 हजार साल पुरानी संस्कृति व सभ्यता को आमजन तक पहुंचाना है। हरियाणा की माटी से निकले कलाकारों को एक नई पहचान देने का प्रयास किया गया है, ताकि हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री को भी आगे बढ़ाया जा सके। हरियाणा से जुड़े लोगों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।

18 फिल्मों को किया जाएगा सम्मानित

राजेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और लोक जीवन पर केंद्रित 45 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। इनमें से ज्यूरी ने 18 फिल्मों का चयन पुरस्कार के लिए किया है। तीन कैटेगरी में फिल्मों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कक्षा 9वीं-10वीं में होंगे 7 विषय