आज समाज, नई दिल्ली: Actor Raaj Kumar: राजकुमार का जीवन हमेशा सुर्खिया में बना रहता है। उन्होंने अपने 40 साल लंबे करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए और 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं एक पॉडकास्ट में एक्टर रजा मुराद ने दिवंगत एक्टर राजकुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंनेकहा कि एक समय की बात है जब राजकुमार अपने दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ जुहू बीच पर टहल रहे थे।
राजकुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
इसी दौरान, एक अनजान शख्स ने उनकी दोस्त पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जैसे ही यह बात राजकुमार के कानों में पड़ी, उनका खून खौल उठा। उन्होंने बिना एक पल गवाए उस शख्स को पकड़ा और उसे इतनी जोरदार सजा दी कि उसकी जान चली गई। यह घटना सुनकर पूरा शहर सकते में आ गया और पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दिया
बार बार काटने पड़े थे कोर्ट के चक्कर
इस केस के चलते राजकुमार को कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। लेकिन किस्मत से, उनकी अच्छी दोस्ती रज़ा मुराद के पिता से थी, जो हर सुनवाई में उनका समर्थन करते रहे। इस मामले ने कई सालों तक सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अंततः कोर्ट ने राजकुमार को बाइज्जत बरी कर दिया। इस घटना के बाद यह साफ हो गया कि राजकुमार अपने उसूलों के पक्के थे और अन्याय के खिलाफ हमेशा डटकर खड़े रहते थे।
इस फिल्म से बनाई थी अपनी पहचान
उन्होंने 1952 में बॉलीवुड में कदम रखा और 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद ‘काला बाज़ार’, ‘दिल एक मंदिर’, ‘पाकीज़ा’, ‘वक्त’ और ‘हमराज़’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें सिनेमा का बेताज बादशाह बना दिया।