Aaj Samaj (आज समाज), लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दिग्गज अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। वह 49 वर्ष के थे। लुधियाना के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कुछ समय से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। फिल्मों और टीवी सीरियल्स के इस अभिनेता ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर निधन की पुष्टि की है।
- पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के नामी अभिनेता थे मंगल ढिल्लों
1998 में ‘खून भरी मांग’ में कैमियो रोल में दिखे थे
मंगल ढिल्लों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम थे। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों व टीवी सीरियल्स में भी अहम भूमिका निभाई। 1988 में आई फिल्म खून भरी मांग में वह कैमियो रोल में दिखे थे। इसके बाद वह लगातार मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे।
फरीदकोट के पंजाबी परिवार में जन्मे
फरीदकोट जिले पंजाबी परिवार में 18 जून 1974 को जन्मे मंगल ढिल्लों ने एक्टिंग के अलावा कई फिल्में बनाई व कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। मंगल की शुरुआती शिक्षा फरीदकोट से हुई थी। इसके बाद वह परिवार के साथ उत्तर प्रदेश चले गए। बाद में वह पंजाब लौट आए और फिर वहीं से स्नातक किया।
1986 में पहला टीवी सीरियल कथा सागर
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने थिएटर जॉइन किया। साल 1986 में उनके हाथ पहला टीवी सीरियल कथा सागर लगा। मशहूर टीवी शो बुनियाद ने उन्हें घर-घर तक पहचान दिलाई। अपने करियर में उन्होंने किस्मत, द ग्रेट मराठा, मुजरिम हाजिर, रिश्ता मौलाना आजाद, नूरजहां जैसे धारावाहिकों में काम किया। बाद में, उन्हें फिल्मों के लिए रोल भी मिलने लगे।
खून भरी मांग के अलावा भी कई फिल्मों मेें किया काम
खून भरी मांग के बाद वह जख्मी औरत, दयावान, आजाद देश के गुलाम, प्यार का देवता, अकेला, दिल तेरा आशिक, दलाल, विश्वात्मा, निशाना जैसी फिल्मों में दिखे। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने ज्यादातर नकारात्मक भूमिका ही निभाई। बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार फिल्म तूफान सिंह में देखा गया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें :
- Biparjoy Update: अत्यंत गंभीर चक्रवात में बदला बिपरजॉय, 15 को गुजरात तट से टकराएगा
- Praful Patel-Supriya Sule एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, सुप्रिया को हरियाणा-पंजाब की प्रभारी भी बनाया
- Columbia Plane Crash: विमान क्रैश के 40 दिन बाद जीवित मिले 4 बच्चे, एक 12 माह का
Connect With Us: Twitter Facebook