बॉलीवुड। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आज अमिताभ बच्चन के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ को युवा दिनों से अपनी एक तस्वीर पर आॅटोग्राफ देते हुए और कार्तिक आर्यन को गले लगा रहे हैं।
इंस्टाग्राम वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा कि आज खुश तो बहुत होगे तुम… डाई-हार्ड फैन मोमेंट…आज लीजेंड, अमिताभ बच्चन सर ने मुझे अपना आॅटोग्राफ दिया देखें… ! अमिताभ सर के साथ शूटिंग का इतना शानदार समय था..लेकिन ‘ये दिल मांगे मोर’, लव यू सर।