अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका खारिज, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

0
439
Ejaz Khan'
Ejaz Khan'

अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था।नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था।

एनसीबी ने एजाज को लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च आॅपरेशन भी चलाया था। हालांकि एजाज का कहना था कि उनके घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं। एजाज खान ने कहा, ‘मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं। मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था और वह इन गोलियों का इस्तेमाल डिप्रेशन से उबरने के लिए कर रही थीं।’ बता दें कि एजाज टीवी और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था। इससे पहले एजाज फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तार हो चुके हैं।