नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण प्रतिदिन लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि अब हर दिन नए संक्रमितों की संख्या मेंकमी आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के 1 लाख 34 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि लगातार तीन दिनों से डेढ़लाख से कम नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जो राहत की बात है। इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या भी कम हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर17 लाख 13 हजार पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि लगातार 21वेंदिन कोरोना मरीजों की संख्या मेंइससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ोंके अनुसार बीते एक दिन में 80 हजार 232 ऐक्टिव मामले घटे हैं। अब देश में कोरोना के 17 लाख 13 हजार 413 सक्रिय मामले हैं। जबकि कोरोना के कारण अब तक 3 लाख 37 हजार 989 लोगों की जान गई है। देश मेंअब कोरोना संक्रमितोंकी संख्या 2.64 करोड़और ठीक होने वालों की संख्या 92.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.66 प्रतिशत पर आ गई है।