नवांशहर (बंगा )के राय होडा एंजसी में 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच

0
890
Activa Scooter Launched at Rai Hoda Angasi Nawanshahr (Banga)

 जगदीश, नवांशहर (बंगा) पंजाब :

  • बंगा के राय होंडा ने नए 6जी प्रीमियम एक्टिवा को लांच करते हुए नायव तहसीलदार बंगा गुरप्रीत सिंह

नई 6 जी प्रीमियम एक्टिवा लांच

फगवाडा रोड पर स्थित राय होडा एंजसी में नायव तहसीलदार गुरप्रीत सिंह ने होंडा मोटर कार पोरेशन की मनुफैकचरिंग की और से बनाई गई नई 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच किया। एंजसी मालिक एग्जीवियर सिंह राय ने बताया कि नया स्कूटर आधुनिक सुविधायों से लैस है। अच्छा माईलाइस के साथ-साथ लडकियों के लिए शान होगी। इस मौके पर जसप्रीत,किरन ,पवन, प्रदीप करमजीत, जसवीर मौजूद थे। इस मौके पर सैकडे लोगों ने स्कूटर को देखा व खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई।

ये भी पढ़ें : 1 से 30 सितंबर तक मनेगा पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह