गगन बावा, गुरदासपुर :
शुक्रवार देर रात जेल रोड स्थित हैपी हाई स्कूल के पास अज्ञात लुटेरों ने एक्टिवा सवार युवक पर तेजधार हत्यारों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी जख्मी की एक्टिवा मोबाइल फोन और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मनजीत सिंह निवासी मोहल्ला नंगल कोटली ने बताया कि वह रात 11 बजे किसी काम से अपने घर से एक्टिवा पर निकला था। 12 बजे के करीब जेल रोड पर अचानक दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। एक मोटरसाइकिल पर तीन और दूसरे मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। गांव वितरण के पास लुटेरों ने उसे रोक कर बथवाला गांव का रास्ता पूछा। इस बीच एक युवक ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बाकी लुटेरों ने उसे रोड से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच सड़क पर कोई वाहन आते देख लुटेरे उसकी एक्टिवा, मोबाइल फोन और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए।