Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत

0
124
Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत
Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत

कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब को कूड़ा मुक्त करने की पायलट परियोजना की खन्ना से शुरुआत की

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/खन्ना : पंजाब के पर्यटन, सांस्कृतिक मामलों, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि खन्ना शहर के हर वार्ड के प्रत्येक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उठाया जाएगा।

सौंद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के साथ खन्ना शहर के किसी भी अन्य स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा। इससे खन्ना शहर के सभी वार्डों से कूड़ा समाप्त हो जाएगा और शहर की सूरत सुंदर और आकर्षक दिखेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यावसायिक/रेहड़ी फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी किया जाएगा और इसे एक ऐप से जोड़ा जाएगा। कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही मामूली बिल हर यूजर को मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेजा जाएगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अदा कर सकेेंगे

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आगे बताया कि शहरवासी यूजर चार्जेज को आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरीकों से अदा कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक शिकायत सेल भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल-फ्री नंबर 1800-121-5721 है। उन्होंने बताया कि इस टोल-फ्री नंबर पर कूड़े से संबंधित किसी भी शिकायत पर 60 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि खन्ना शहर में कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी। इन वाहनों का विवरण स्थापित कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाइव दिखाई देगा कि कौन सा वाहन खन्ना शहर के किस वार्ड से कूड़ा उठा रहा है।

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला