अवैध रूप से मिट्टी उठाने वालों पर होगी कार्रवाई: देवेन्द्र बबली

0
369
Action will be taken against those who lift the soil illegally

आज समाज डिजिटल,चण्डीगढ:

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने निर्देश दिए हैं कि जमीन से मिट्टी उठाने के मामले में संबंधित पटवारी से रिपोर्ट लेकर अवैध कार्य करने वाले और करवाने वाले पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए। विकास एवं पंचायत मंत्री ने मंगलवार को झज्जर के संवाद भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जमीन से अवैध रूप से मिट्टी उठाने का मामला गंभीर है और इसकी जांच जरूरी है। ऐसे में संबंधित पटवारी से रिपोर्ट ली जाए। पटवारी विस्तृत रिपोर्ट दे कि किस गांव से कितनी मिट्टी उठाई गई है और संबंधित एसडीएम भी इस मामले की अलग से जांच कर रिपोर्ट सौंपे।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में दिए निर्देश

एक हादसे में अपना हाथ गवां चुके बच्चे के मामले में विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पीड़ित को बिजली विभाग की ओर से नियमों के अनुसार तुरंत सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए और साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रस्ताव भी भेजा जाए। सीमेंट फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर रखी गई शिकायत पर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी उद्योगों को नियमों के अनुसार ही अपने संस्थान में व्यवस्थाएं करवानी होंगी। प्रदूषण विभाग नियमों की अनदेखी करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाही करे।

सरकार की नीति के अनुसार ही करना होगा काम : देवेन्द्र बबली

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार को जीरो टोलरेंस की नीति के आधार पर जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करना होगा और लोगों की समस्याओ का समाधान सबसे पहले करना है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्घ तरीके से पूरे होने चाहिएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। अगर किसी विभाग को लेकर कोई शिकायत मिलती है या किसी काम में अनदेखी की जाती है तो दोषी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विकास को लेकर जनता को भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी विकास कार्यों में और अधिक गुणवता आएगी।

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook