Haryana News: हरियाणा में खुले में पशु छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

0
385
Haryana News: हरियाणा में खुले में पशु छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Haryana News: हरियाणा में खुले में पशु छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दिए निर्देश
सड़कों पर घूमने वाले सांडों को भी जाएगा पकड़ा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा सांडों को पकड़ने के लिए सरकार ने पहल की है। सरकार का मानना है कि इन बेसहारा सांडों के कारण कई बार बड़े हादसे भी हो जाते है। इन हादसों में जान-माल की हानि भी होती है। बेसहारा सांडों को पकड़ने के लिए सरकार ने गऊ सेवा आयोग जिम्मा सौंपा है। गऊ सेवा आयोग जल्द ही टीमें गठित कर सड़कों पर आवारा घूमने वाले सांडों को पकड़ने के लिए टीमें गठित करेगा। इन सांडों को पकड़ कर गोशाला में छोड़ा जाएगा। ताकि यहां पर सांडों की देखभाल की जा सके। इन सांडों की देखभाल पर होने वाले खर्च के बदलने सरकर गोशालाओं को अतिरिक्त अनुदान देगी। ताकि इनकी देखभाल में कमी न आए।

सड़कों पर नहीं दिखाई देना चाहिए पशु

सरकार से निर्देश मिलने के बाद हरियाणा गऊ सेवा आयोग भी एक्टिव हो गया है। इस बारे में गत दिव गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हिसार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने गोशालाओं के संचालकों व अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों पर पशु नहीं दिखाई देना चाहिए। सभी को पकड़कर गोशालाओं में डाला जाना चाहिए। श्रवण कुमार गर्ग ने यह भी कहा कि अगर कोई पशुपालक खुले में पशु छोड़ता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु पकड़ने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा भी दी जाएगी।

पशुओ का डाटा पोर्टल पर करना होगा अपडेट

आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गोशाला में जितने पशु आएंगे उसका पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी है। अगर पोर्टल पर अपडेट नहीं किया तो ग्रांट नहीं आएगी चाहे आपे पशुओं की टैगिंग क्यों ना कर ली हो। पोर्टल पर डाटा चढ़ने के बाद यह रिपोर्ट एसडीओ पशु पालन विभाग के आएगी। इसके बाद जांच की जाएगी। जो रिपोर्ट मेरे पास आएगी उस आधार पर पेमेंट गोशाला संचालकों के खातों में आ जाएगी।

सरकार की ओर से यह मिलेंगी सुविधाएं

  • कोई भी गोशाला नंदी लेती है 20 रुपए बछड़े, 30 रुपए गाय और 40 रुपए नंदी के हिसाब से खर्चा देगी सरकार।
  • जो गोशाला पशु लेगी उसे 10 रुपए बछड़े, 20 रुपए गाय का और 25 रुपए नंदी का प्रतिदिन दिया जाएगा। एक अगस्त से 31 दिसंबर तक का पशुओं की संख्या के हिसाब से एकमुश्त पैसा दिया जाएगा।
  • जिस गोशाला में एक हजार गोवंश है या इससे कम है, उसे एक ई-रिक्शा सरकार देगी। इसके अलावा जिसमें एक हजार से ऊपर गोवंश है उसे 2 ई रिक्शा दिए जाएंगे।
  • गोशालाओं पर किसी प्रकार को कोई प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लगेगा
  • गोशालाओं की जमीन खरीदते समय किसी तरह का सीएलयू नहीं होगा।
  • गोशालाओं में दो ट्यूबवेल कनेक्शन तक करवा सकेंगे।
  • गोशालाओं में बिजली का बिल 2 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा।
    पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होगा इस बार महाकुंभ मेला, 45 दिन चलेगा समागम