Punjab News : फर्जी बिलिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : चीमा

0
174
Punjab News : फर्जी बिलिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : चीमा
Punjab News : फर्जी बिलिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : चीमा

749 गलत बिलों के खिलाफ लगाया 8 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश में टैक्स चोरी को रोकने और राज्य के राजस्व में वृद्धि करने के लिए चलाई गई योजना बिल लाओ, इनाम पाओ बहुत कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत जहां आम उपभोक्ताओं व उद्यमियों को पुरस्कार मिल रहे हैं वहीं प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पहल ने न केवल उपभोक्ताओं को टैक्स प्रणाली में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया है, बल्कि अनियमितताओं की पहचान कर जुमार्ना लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि गलत पाए गए 749 बिलों के खिलाफ 8,21,87,862 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जो टैक्स अनुपालन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के प्रति पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

3592 विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

वित्त मंत्री ने बताया कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत दिसंबर 2024 तक ‘मेरा बिल’ ऐप पर अपने खरीद बिल अपलोड करने के लिए 3,592 विजेताओं को 2,11,42,495 रुपए के इनामों से नवाजा गया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सितंबर 2023 में शुरू की गई इस अनूठी योजना, जिसका उद्देश्य टैक्स अनुपालन को प्रोत्साहित करना और ईमानदार करदाताओं को इनाम देना है, ने अपनी शुरूआत से अब तक उपभोक्ताओं को 1,27,509 बिलों को अपलोड करने के लिए सफलतापूर्वक प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि 1,59,93,965 रुपए के इनाम 2,752 विजेताओं को बांटे जा चुके हैं, जबकि नवंबर 2024 के लिए 247 विजेताओं के लिए 15,02,010 रुपए के इनामों की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार