बरनाला: धोखाधड़ी नीयत से कनाडा पहुंचने वालों पर होगी कार्रवाई: जस्टिन ट्रूडो 

0
307
अखिलेश बंसल, बरनाला:
कनाडा पहुंचते ही जिला बरनाला की बेअंत कौर द्वारा कथित तौर पर अपने धनौला निवासी लवप्रीत सिंह से धोखा करने करने का मामला कनाडा के प्रधानमंत्री के टेबल पर पहुंच गया है। जिसको लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साफ कहा है कि उच्च शिक्षा लेने एवं रोजगार हासिल करने वालों को उनके देश में छूट है, लेकिन जो लोग किसी के साथ धोखा करने की नियत से पहुंचते हैं या उनके देश पहुंच किसी से धोखा करते हैं उनके खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। जिसकी पुष्टि पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया पर भी सांझा की है।
गौरतलब पंजाब में कहीं लडक़ी वालों से विदेश गए लडक़े द्वारा धोखा करने तो कहीं लडक़े वालों से विदेश पहुंची लडक़ी की ओर से धोखा करने के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। जिसके चलते धनौला के लवप्रीत सिंह नामक नौजवान ने आइलेट्स के आधार पर कनाडा पहुंची लडक़ी द्वारा धोखा होने के बाद खुदकशी कर ली थी। मामला इतना चर्चित हुआ कि पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को खुदकशी कर गे लवप्रीत के पीडि़त परिवार के घर पहुंचना पड़ा। उसने सारी जानकारी हासिल कर आरोपी लडक़ी बेअंत कौर से भी सीधी बात की। जिसके बाद सुश्री मनीषा गुलाटी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया। इससे पहले ही वहां के कुछ मीडिया कर्मी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टरूडो के पास जा पहुंचे। जिन्होंने पंजाब की इस घटना समेत कई मामलों के बारे में साक्षात्कार किया। जिसमें प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जवाब दिया कि कनाडा देश में हर किसी देश के लोगों को उच्च शिक्षा लेने और नौकरी के लिए पहुंचने की इजाजत है, लेकिन धोखाधड़ी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुश्री मनीषा गुलाटी ने शोशल मीडिया पर लाइव होकर बताया है कि उन्होंने कनाडा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें जिला बरनाला की बेअंत कौर नामक युवति के कनाडा पहुंचने के बाद अपने पति लवप्रीत सिंह धनौला को धोखा देने का मामले समेत पंजाब के कई मामले शामिल किए हैं। उन्होंने लिखा है कि कई केसों में लड़कियां पीडि़त हुई हैं और कई केसों में लडक़ों के परिवार भी पीडि़त हैं। सुश्री गुलाटी ने कहा है कि विदेश जाने के बाद धोखाधड़ी करने का मुद्दा पंजाब का संजीदा मुद्दा है। जिसके लिए भारत, अमेरिका व कनाडा जैसे देशों की सरकारों को सांझी नीति बनानी होगी।