Accused caught Gambling : सीआईए ने ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 5 आरोपित दबोचे

0
227
Accused caught Gambling
Accused caught Gambling
  • आरोपितों के कब्जे से 38,700/– रुपए बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),Accused caught Gambling,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कल डालनवास सतनाली में खाली प्लाट से ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कारवाई करते हुए 5 आरोपितों को जुआ खेलते काबू किया तथा साथ ही आरोपितों से जुए में लगाई गई राशि बरामद की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने जिला महेंद्रगढ़ में जिला पुलिस को जुआ खेलने/सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ सभी थाना, चौकी, सीआईए टीमों के इंचार्ज को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने गस्त पड़ताल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर डालनवास से ताश के पत्तों से जुआ खेलने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ थाना सतनाली में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों के पास जुआ ताश के पत्ते व जुआ में प्रयोग की जाने वाले भारतीय करेंसी के अलग-अलग कीमत के नोट जो कुल राशि 38,700/- रुपये सहित काबू करके आरोपितों को मौका से गिरफ्तार किया गया।

सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को सूचना मिली कि डालनवास में एक खाली प्लॉट में ताश के पत्तों के साथ दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जा सकता है। सीआईए की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड करके मौके से जुआ खेलते 5 लोगों को ताश के पत्तों और 38,700/– रुपए की नकदी सहित पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान विक्रम, प्रदीप, बिजेंद्र, रमेश, मनोज के रूप में हुई।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook