Punjab News Update : गैर मानक बीज बेचने वालों पर हो कार्रवाई : कृषि मंत्री

0
93
Punjab News Update : गैर मानक बीज बेचने वालों पर हो कार्रवाई : कृषि मंत्री
Punjab News Update : गैर मानक बीज बेचने वालों पर हो कार्रवाई : कृषि मंत्री

कहा, होशियारपुर में टीम ने प्रतिबंधित कीटनाशक जब्त करते हुए दुकान संचालक पर केस दर्ज किया

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : धान के आगामी सीजन को देखते हुए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे जल्द से जल्द टीमों का गठन करके पूरे प्रदेश में छापेमारी अभियान चलाएं ताकि दुकान विक्रेता किसानों को गैर मानक फसल बीज न बेच सकें। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे केवल अधिकृत डीलरों से ही कृषि उत्पाद खरीदें और खरीदी गई वस्तुओं का बिल अवश्य लें।

होशियारपुर की दो फर्म पर की गई कार्रवाई

कृषि मंत्री ने कहा कि गैर-कानूनी कृषि संबंधी वस्तुओं के खिलाफ छेड़ी गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने होशियारपुर जिले में दो फर्मों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित कीटनाशकों और एक्सपायरी स्टॉक को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक (विस्तार एवं प्रशिक्षण) दिलबाग सिंह की निगरानी में एक विशेष टीम ने मैसर्स जनक राज नरेंद्र कुमार, नई अनाज मंडी, होशियारपुर में अचानक छापा मारा। जांच के दौरान टीम को आईप्रोकैम एग्री केयर, पंचकूला, हरियाणा द्वारा निर्मित और बाजार में बेचे जा रहे प्रतिबंधित अमोनियम सॉल्ट – ग्लायफोसेट 71 प्रतिशत एसजी के 99 पैकेट (प्रत्येक 100 ग्राम) बरामद किए।

गैर-मानक कीटनाशक भी बरामद किए गए

कृषि मंत्री ने आगे बताया कि छापे के दौरान बड़ी मात्रा में एक्सपायरी और गैर-मानक कीटनाशक भी बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं जिनमें 20 पैकेट पेंडीमेथालिन (1 लीटर), 10 पैकेट प्रोफेनोफोस + साईपरमेथरिन (1 लीटर), 40 पैकेट थायमेथोक्सम (250 ग्राम), 5 पैकेट कार्बेन्डाजिम (250 ग्राम), 75 पैकेट क्लोडिनाफॉप प्रोपारगिल (160 ग्राम), 23 पैकेट एट्राजीन (500 ग्राम), 5 पैकेट मैटालेक्सिल + मैंकोजेब (250 ग्राम) और 10 पैकेट मैंकोजेब (1 लीटर) शामिल हैं। प्रशासनिक सचिव (कृषि) डॉ. बसंत गर्ग ने बताया कि राज्य के सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कृषि लागत संबंधी डीलरों/निमार्ताओं/मार्केटिंग कंपनियों पर नियमित निगरानी रखें, ताकि किसानों के लिये गुणवत्ता युक्त उत्पाद यकीनी बनाये जा सकें।

ये भी पढ़ें : Punjab News : गेहूं खरीद के लिए पंजाब सरकार ने पूरे किए प्रबंध : कटारूचक्क

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश