Action Plan- To Control The Flow Of Water : पत्थरगढ व तामशाबाद के बीच यमुना का तट बांध टूटने से बचाव कार्यों में जुट रही जिला पुलिस की टीमें : एसपी अजीत सिह शेखावत

0
241
Action Plan- To Control The Flow Of Water
Action Plan- To Control The Flow Of Water
Aaj Samaj (आज समाज),Action Plan- To Control The Flow Of Water,पानीपत : एसपी अजीत सिह शेखावत आईपीएस ने बताया कि पत्थऱ गढ व तामशाबाद के बीच यमुना के तट बांध के टूटने की सूचना प्राप्त हुई थी कि सनौली एरिया के गांव नवादा आरपार, पत्थरगढ, जाम्बा, तामसाबाद, गढी बेसिक, धनसौली, कुराड मे यमुना का तट बांध टूटने से आसपास के काफी क्षेत्र में काफी पानी भर गया, सुचना मिलते ही उनके द्वारा पुलिस की कई टीमों को बचाव कार्यों में लगा दिया गया, उन्होंनें बताया कि पानी का बहाव काफी ज्यादा है, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है उन्होंनें कहा कि पिछले कई दिनों में हुई भारी वर्षा और तटबांध टूटने से जो बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं वह गंभीर है। बचाव कार्यों में लगी टीमों द्वारा लगातार जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

 

Action Plan- To Control The Flow Of Water
Action Plan- To Control The Flow Of Water

किसी को कोई परेशानी है तो उसे तुरंत सहायता उपलब्ध करवाएं

उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह व प्रबंधक थाना सनौली सब इंस्पेक्टर महावीर को आदेश दिए कि वे इस क्षेत्र के सभी गांव के सरपंचों व अन्य लोगों से संपर्क बनाए रखें, यदि उन्हें या उनके आसपास किसी को कोई परेशानी है तो उसे तुरंत सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति घबराए नहीं यदि किसी को खाद्य सामग्री, मेडिकल या अन्य किसी सहायता की आवश्यकता है तो तुरंत पुलिस प्रशासन का इसकी सूचना दें, ताकि प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद शीघ्र अति शीघ्र उन तक पहुंचाई जा सके।