इशिका ठाकुर,पिहोवा:
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जनता के कामों को लटकाने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अधिकारियों पर किसी भी वक्त गाज गिर सकती है। जो लोगों के कामों को अनसुना करते हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह टिकरी निवास स्थान पर स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि जनहित के जरूरी कार्यों के लिए लोगों को एक दफ्तर से दूसरे के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को जो सैलरी मिलती है। वह जनता के टैक्स के पैसे से मिलती है।
लोगों के जरूरी कामों पर ध्यान दे
ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि लोगों के जरूरी कामों पर ध्यान दे। इस दौरान खेल मंत्री ने गांवों में गलियां, पीने के पानी की निकासी, बिजली संबंधित समस्याएं और अन्य कई कार्यों पर लोगों की सुनवाई की। साथ ही मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनता दरबार के दौरान पिछले जनता दरबार के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी कि अधिकारियों ने कितने कामों को पूरा किया और कितने अभी तक लंबित हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर काम की समय सीमा और गुणवत्ता पर भी पूरा फोकस रखा जाए। निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाली फर्म या ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई अधिकारी मिलीभगत करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
किसानों और व्यापारियों को समस्या ना हो
खेल मंत्री ने कहा कि लोग किसी भी वक्त अपने काम के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। खेल मंत्री ने डीएफएससी एवं धान खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को खरीद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस कार्य पर एसडीएम सोनू राम खुद निगरानी रखेंगे। इसके साथ-साथ पिहोवा, इस्माइलाबाद और झांसा की मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर में लिफ्टिंग की व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने नगरपालिका सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस रखा जाए और नगर पालिका में जो पद खाली पड़े हैं।
इस मौके पर उपस्थित रहे
उनकी सूची बनाकर उन्हें सौंपी जाए ताकि इन्हें जल्द भरकर लोगों के कामों को गति दी जा सके। गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के प्रदर्शन को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि हर बार की तरह प्रदेश के खिलाड़ी इस बार फिर से बेहतरीन मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी कब तक 70 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुके हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम, डीएसपी गुरमेल सिंह, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ दिनेश गाबा, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, नगर पालिका सचिव गुलशन, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सुरेंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : रोहतक में लोन के नाम पर ठगे 1.83 लाख:फाइनेंस कंपनी कर्मी बनकर चूना लगाया