कोरोना लहर में ठंडे दिखे मंत्रियों पर एक्शन, 12 कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा

0
306

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी बाहर

आज समाज नेटवर्क
पीएम नरेंद्र मोदी की नई टीम में भले ही कई चेहरे सामने आ चुके हो, लेकिन दिग्गजों की भी छुट्टी हो गई है। कोरोना काल में ठंडे पड़े मंत्रियों और बंगाल चुनाव का ठीकरा कई के सिर फूटा है।

Also Read: ज्योतिरादित्य, सोनोवाल समेत 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली; 8 साल में इस बार सबसे ज्यादा 11 महिला मंत्री

कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ सर्विसेस की खराब स्थिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की छुट्टी करा दी, साथ ही उनके विभाग के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से भी इस्तीफा ले लिया गया।
बंगाल के दो मंत्रियों बाबुल सुप्रियो और देबोश्री चौधरी को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
मंत्रियों के इस्तीफे के बीच सबसे चौंकाने वाली खबर शाम करीब साढ़े 5 बजे मिली, जब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे की खबर आई। दोनों ही मंत्रियों को मोदी सरकार में अहम जिम्मेदारियां मिली हुई थीं।

इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की लिस्ट

1. रविशंकर प्रसाद
2. प्रकाश जावड़ेकर
3. थावर चंद गहलोत
4. रमेश पोखरियाल निशंक
5. हर्षवर्धन
6.सदानंद गौड़ा
7. संतोष कुमार गंगवार
8. बाबुल सुप्रियो
9. संजय धोत्रे
10. रत्तन लाल कटारिया
11. प्रताप चंद सारंगी
12. देबोश्री चौधरी