कांग्रेस आलाकमान करे दुष्प्रचार कर रहे नेताओं पर कार्रवाई Action On Leaders Doing Propaganda

0
553
Action On Leaders Doing Propaganda
Action On Leaders Doing Propaganda

Action On Leaders Doing Propaganda

संजीव कौशिक, रोहतक
Action On Leaders Doing Propaganda : हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को जी-23 के नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

Also Read : निकाय संस्थाओं के लिए मार्च चुनौती से भरा Bodies Institutions

साजिश के तहत कर रहे कांग्रेस को कमजोर

वह एक सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि कांग्रेस आला कमान को पार्टी को नये सिरे से मजबूत करना चाहिए और नये-नये चेहरों को आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी-23 के नेता जब कांग्रेस सत्ता में थी उस समय इन्होंने सत्ता का सुख भोगा और बड़े-2 पदों पर श्रीमति सोनिया गांधी के आशीर्वाद से रहे और आज यही नेता गांधी परिवार के खिलाफ जहर उगल रहे है।

अनुशासन से आएगी पार्टी वापस

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 1977 में भी सत्ता से बाहर हुई थी, लेकिन 3 वर्ष में श्रीमति इंदिरा गांधी के नेतृत्व में वापस आ गई थी। अब भी अगर कांग्रेस आलाकमान पार्टी मे अनुशासन कायम रखकर जी-23 के नेताओं को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दे तो पार्टी फिर से मजबूत हो जाएगी और 2024 में केंद्र में सत्ता में आ सकती है।

कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचें शीर्ष नेता

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी छोटे से छोटे कांग्रेसी कार्यकर्ता से मिलते थे और फील्ड की जानकारी लेते थे। ठीक उसी तरह राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी आम व साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता से मिलकर फील्ड की जानकारी लेनी चाहिए। प्रैस कांफ्रेस में महिला कांग्रेस को वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नान्दल, सतीश बंधु, सुशील धानक व गौतम बतरा मौजूद थे।

Action On Leaders Doing Propaganda