Aaj Samaj (आज समाज), Action On JKNF, नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलगाववादी गतिविधियां फैलाने के चलते कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) को पांच साल के लिए बैन कर दिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने मंगलवार को लोगों के बीच असंतोष के बीज बोने व देश की सुरक्षा व संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेकेएनएफ पर कार्रवाई की है।
जेल में बंद है जेकेएनएफ का अध्यक्ष नईम अहमद खान
नईम अहमद खान उन पहले अलगाववादी नेताओं में से था, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में 24 जुलाई, 2017 को गिरफ्तार किया था। वर्तमान वह जेल में बंद है। गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि जेकेएनएफ के सदस्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार का समर्थन करने में शामिल रहे हैं।
हम भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने, राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के लिए अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है। उन्होंने कहा, हम भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें:
- Gujarat Drugs News: अरब सागर में 6 पाक नागरिकों को अरेस्ट कर 480 करोड़ी ड्रग्स पकड़ी
- Mukhtar Ansari को सजा का ऐलान आज, असलहा लाइसेंस में धोखाधड़ी के मामले में पाया गया है दोषी
- Home Ministry CAA: सीएए के तहत वेब पोर्टल लॉन्च, गैर-मुस्लिम शरणार्थियों से मांगे आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook