नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Action On Illegal Liquor Sellers : महेंद्रगढ़ सदर थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए गांव दुलोठ अहीर से कल देशी शराब की 12 पेटी और 88 पव्वों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नरेश वासी दुलोठ अहीर के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Read Also : जानिए बच्चों में एनीमिया के लक्षण, कारण और इनसे बचने के उपाय Symptoms Of Anemia In children

अवैध नशे का कारोबार करने वालों नहीं जाएगा बख्शा (Action On Illegal Liquor Sellers)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने जिला पुलिस को महेंद्रगढ़ जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिसके तहत सदर थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एसआई कृपाल सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गांव दुलोठ अहीर से अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

12 पेटी देशी शराब और 88 पव्वे देशी शराब के किए बरामद (Latest mahendragarh News)

पुलिस को सूचना मिली कि गांव दुलोठ अहीर में एक व्यक्ति अपने मकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से रैड कर अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से 12 पेटी देशी शराब और 88 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया और आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

Read Also : जानिए महिलाओं के लिए केसर पानी के 4 फायदे,और इससे बनाने का आसान तरीका Benefits Of Saffron Water

Read Also :  यूक्रेन से लौटे छात्र से घर जाकर मिले एसडीएम, सरकार के प्रयासों को छात्र ने सराहा Mahendragarh’s Deepak Reached Safely

Connect With Us : TwitterFacebook