ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

0
273
Action on getting liquor contract open on dry-day
Action on getting liquor contract open on dry-day

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांव धनौंदा में ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। थाना शहर कनीना की टीम द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने कल गश्त के दौरान पाया कि गांव धनौंदा में ठेका पर चोरी-छिपे पिछले गेट से शराब बेची जा रही है, इस पर पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ठेके को सील कर दिया। शराब के ठेके पर करीब 339 पेटी शराब की बोतल, अद्धे और पव्वों की और 65 पेटी बियर को सील किया गया है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को ड्राई-डे होता है, इस दिन शराब बिक्री पर पाबंदी होती है। गांव धनौंदा में शराब ठेका संचालक ने ठेका खोला हुआ था। सूचना मिलने पर ठेका सील करवा दिया गया है और इसकी कार्रवाई रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

एक सप्ताह के लिए किया गया सील

हर साल 26 जनवरी को ड्राई-डे रहता है, इस दिन शराब के ठेके नहीं खुलते हैं। ड्राई डे पर शराब की दुकानें खोलने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। शराब का ठेका निरस्त भी किया जा सकता है। थाना शहर कनीना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज ड्राई डे पर गांव धनौंदा में शराब का ठेका खोलने पर कड़ी कार्रवाई की गई। शराब के ठेके को एक सप्ताह के लिए सील किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शराब के ठेके पूरे तरीके से बंद रहते हैं। यदि कोई चोरी-छिपे शराब बेचता पाया जाता है, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाती है। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम को कल गश्त के दौरान गांव धनौंदा में शराब के ठेके पर पिछले गेट से शराब बेचते पाए गए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग निरीक्षक को मौके पर बुलाया और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर ठेके को सील करवाया गया।

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन

Connect With Us: Twitter Facebook