Action on Defaulters : अवैध परमिट धारकों पर होगी कार्रवाई : राजा वड़िंग

0
428
Action on Defaulters

परिवहन मंत्री ने 21 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

डिफॉल्टरों से बकाया टैक्सों के 3.29 करोड़ रुपए वसूले, 53 लाख रुपए रोजाना की वृद्धि के साथ विभाग की आय में 7.98 करोड़ की वृद्धि हुई

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

Action on Defaulters पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज फिर से विभाग के कामकाज में पूर्ण पारदर्शित लाने और सरकारी खजाने को चूना लगा रहे टैक्स डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का प्रण लिया। पंजाब भवन में परिवहन मंत्री के तौर पर अपनी 21 दिनों की उपलब्धियों संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि यह गर्व की बात है कि परिवहन विभाग ने अपनी आय में 17.24 प्रतिशत वृद्धि के साथ फिर से रफ्तार पकड़ी है।

यह वृद्धि 15 अक्टूबर तक 7.98 करोड़ रुपए बनती है। उन्होंने बताया कि विभाग की रोजाना की आय में करीब 53 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। 15 सितंबर से 30 सितंबर तक विभाग को 46.28 करोड़ रुपए की आय हुई जबकि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 54.26 करोड़ रुपए रोजाना की आय दर्ज की गई।

Action on Defaulters गैर कानूनी परमिट धारकों पर की सख्ती

टैक्स डिफॉल्टरों और गैर-कानूनी पर्मिट धारकों के विरुद्ध कार्रवाई को जायज करार देते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि लोगों के भरोसे को बहाल करने के लिए सभी कुरीतियों को दूर करना बहुत जरूरी था क्योंकि डिफॉल्टर बस आॅपरेटर पिछले 10 महीनों से जिस टैक्स को देने से टालमटोल कर रहे हैं, वह उन्होंने पहले ही सवारियों से टिकटों के रूप में वसूला हुआ है।

Action on Defaulters 258 बसों को किया जब्त

परिवहन मंत्री ने बताया कि टैक्सों का भुगतान न करने, गैर-कानूनी पर्मिट, दस्तावेज आदि की कमी के कारण अब तक लगभग 258 बसों को जब्त किया गया या चालान किया गया। डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्ती के बाद विभाग ने लंबित सरकारी टैक्स की 3.29 करोड़ रुपए की रकम वसूल की है और इसमें बड़ी रकम बड़ी कंपनियों /आॅपरेटरों द्वारा जमा करवाई गई है। राजा वड़िंग ने विशेष तौर पर कहा, विरोधी पार्टियों के किसी भी नेता ने यह दावा नहीं किया कि हमने टैक्स डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्ती अपनाकर कुछ गलत किया है।

Also Read : Farmers Movement : सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी

Benefits Of Eating Chiku जानिए चीकू खाने के ये फायदे