अवैध रुप से विदेश भेजने वाले एजेन्टस पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस Action On Agents Sending Illegally Abroad

0
309
Action On Agents Sending Illegally Abroad
Action On Agents Sending Illegally Abroad

कुरुक्षेत्र, इशिका ठाकुर:

Action On Agents Sending Illegally Abroad: अवैध रुप से विदेश भेजने वाले एजेन्टस पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ट्रैवल एजेंटों के कार्यालयों पर छापेमारी करके उनके रिकार्ड को खंगालना किया शुरू कर दिया है| पुलिस विभाग ऐसे एजेंटस की पड़ताल करनी शुरु कर दी जो बिना लाईसेंस लिए विदेश भेजने का दावा करते हैं तथा भोले-भाले लोगों के खुन-पसीने की कमाई को ढकार लेते हैं। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

Also Read :  पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी – मदन चौहान Awareness On Cleanliness In GNG College

बिना लाईसेंस लिए विदेश भेजने का दावा करते हैं (Action On Agents Sending Illegally Abroad)

Action On Agents Sending Illegally Abroad
Action On Agents Sending Illegally Abroad

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ० अंशु सिंगला ने जिला कुरुक्षेत्र के सभी प्रबन्धक थाना को आदेश जारी किये थे कि आजकल युवा वर्ग में विदेश जाने की होड सी लगी हुई है। युवाओं को अपनी पढाई के सम्बन्ध में या फिर रोजगार करने की इच्छा से विदेश जाने का शौक दिनों-दिन बढता जा रहा है। जिसका फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने अवैध रुप से विदेश भेजने का काम करना शुरु कर दिया है।

युवाओं को लोक-लुभावने तरीके से अपने चंगुल में फंसाया जाता है (Action On Agents Sending Illegally Abroad)

जिन्होंने विदेशों में रह रहे अपने सगे-संबंधियों से सम्पर्क साधकर लोगों को लुटना शुरु कर दिया है। वह नवयुवकों को जल्दी व कम पैसों में विदेश भेजने का लालच देकर उसके भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे हैं। युवाओं को लोक-लुभावने तरीके से अपने चंगुल में फंसाया जाता है । फर्जी एजेन्ट युवाओं से विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं । उसके बाद वह उनको या तो फर्जी वीजा देते हैं या फिर उनको जिस देश में भेजने का करार होता है| उसकी बजाय किसी अन्य जगह पर भेज देते हैं। वहां पर भी यह खेल खत्म नहीं होता, एजेन्ट विदेशों में बैठे अपने दलालों के माध्यम से विदेश भेजे गये युवाओं को प्रताडित करके उनके परिजनों को भी डरा-धमका कर अधिक पैसों की मांग करते हैं।

कुरुक्षेत्र ने ट्रैवल एजेंटों के रिकार्ड को खंगालना किया शुरू (Action On Agents Sending Illegally Abroad)

अवैध रुप से विदेश भेजने वाले एजेन्टस पर तुरंत कार्यवाही करें| थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह व प्रभारी पुलिस चौकी सुभाष मंडी ने विशेष अभियान चलाकर सेक्टर-17 में चल रहे ट्रैवल एजेंटों के कार्यालयों पर छापेमारी करके उनके रिकार्ड को खंगालना किया शुरू कर दिया है| अगर कोई ट्रैवल एजेंटों बिना बिना लाईसेंस लिए विदेश भेजने का धंधा करता पाया गया उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी |

Also Read: श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में नोटबुक कवर प्रतियोगिता आयोजित Notebook Cover Competition Organized

Also Read: जयराम कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. संगीता मेहता की दो पुस्तकें ओडिशा विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम तथा बीबीए के पाठ्यक्रम में हुई अनुमोदित Jairam Kanya Mahavidyalaya Professor Dr. Sangeeta Mehta

Connect With Us : Twitter Facebook