दलित मां-बेटी से अभद्रता केस में कार्रवाई

0
313

नेशनल एससी कमीशन ने पंजाब के मुख्य सचिव व डीजीपी से मांगा जवाब
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
जलालाबाद के गांव घांगाखुर्द के एक दलित परिवार के तीन सदस्यों जिसमें माता-पिता व नाबालिग बेटी शामिल है, को पेड़ से बांधकर पीटने व मां-बेटी के कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें करने की वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल करने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी को नोटिस जारी करते हुए तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बीती 27 अगस्त को जलालाबाद के गांव घांगाखुर्द में कुछ लोगों ने एक परिवार जिसमें माता-पिता व नाबालिग बेटी को पेड़ से बांधकर पीटा व मां-बेटी के कपड़े फाड़कर उनसे अश्लील हरकतें करते हुए उनकी वीडियो बनाई गई तथा उस वीडियो को उक्त आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी के साथ-साथ फिरोजपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (आईजीपी), फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी को लिखा है कि इस मामले की जांच करके तुरंत कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें।