इशिका ठाकुर, इंद्री, 17 मार्च :
जिला योजनाकार अधिकारी के द्वारा आज इंद्री में अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई बजाज कॉलोनी में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी की गलियों को आज तहस-नहस कर दिया गया जैसे ही इस कार्रवाई की सुचना क्लोनाइजारो को मिली तो उनमे हड़कंप मच गया| इंद्री में इस प्रकार की काफी कॉलोनियां पनप रही हैं जो कि गैरकानूनी है इससे पहले भी इंद्री में कई जगह पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी |
दिवान कालोनी को बताया नकली कालोनी -जिला योजनाकार
जिला योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा ने कहा कि जिस कॉलोनी में आज यह कार्रवाई की गई है उसके मालिक को जनवरी से लेकर के अब तक हम उनको 2 नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन उन्होंने काम नहीं बंद किया जिसको लेकर के आज हमने जितने भी इसमें गलियां बन रही थी उनको तहस नहस कर दिया है इसके बावजूद भी उन्होंने इस कॉलोनी में काम करने की कोशिश की तो दोबारा से कार्रवाई की जाएगी|
उन्होंने कहा कि अब तक जबसे उन्होंने जिला करनाल का पदभार संभाला है अब तक लगभग 20 से 25 अलग-अलग जगह पर कार्रवाई कर चुके हैं| उनके 35 के लगभग नियमित कॉलोनियों को करने कि उनके पास आवेदन आया है| जिसकी जांच की जाएगी जांच के बाद ही उसको उपायुक्त की कमेटी में रखा जाएगा और जो सही होगा उन्हीं कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा| उन्होंने अवैध रूप से काट रहे कॉलोनी के कालोनाइजरों को चेतावनी दी कि वह किसी भी प्रकार से इस प्रकार से कॉलोनी ना काटे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में कोई भी प्लाट ना खरीदें नहीं तो उन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है|
यह भी पढ़ें : बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की वीसी
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा