Action Film Gandhari: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा तापसी पन्नू अब एक्शन स्टार बनकर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं! उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ में जबरदस्त हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की निर्माता और लेखिका कनिका ढिल्लों ने तापसी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसा स्टंट कर दिखाया, जिसे देखकर पूरा सेट तालियों से गूंज उठा!
बिना रिहर्सल के दीवार पर चढ़ गईं तापसी
कनिका ढिल्लों ने बताया कि एक सीन के दौरान तापसी को बिना बॉडी डबल के दीवार पर चढ़ना था। बिना किसी रिहर्सल के उन्होंने पैंथर की तरह एक ही टेक में दीवार फांद दी! जैसे ही डायरेक्टर ने “कट” बोला, पूरा सेट तालियों से गूंज उठा।
अब तक का सबसे दमदार किरदार
तापसी हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार ‘गांधारी’ में वह कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जो पहले कभी नहीं किया। कनिका ने कहा, “तापसी की फुर्ती और चपलता उन्हें इस किरदार के लिए परफेक्ट बनाती है। इस बार वो सभी को चौंका देंगी!”
तापसी के साथ इश्वाक का नया धमाका
फिल्म में इश्वाक सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे। कनिका ने बताया, “इश्वाक की एंट्री से फिल्म की कहानी और दिलचस्प हो गई है। तापसी और इश्वाक की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।”
‘गांधारी’ होगी रहस्य और एक्शन से भरपूर
देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी ‘गांधारी’ एक रहस्य और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म में तापसी एक मजबूत, बहादुर और मिशन पर निकली मां के किरदार में नजर आएंगी, जो किसी भी हाल में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लड़ती है।
तापसी की पिछली सुपरहिट फिल्में
तापसी इससे पहले ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘खेल खेल में’ थी, जिसमें उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। क्या आप तापसी के इस एक्शन अवतार को देखने के लिए तैयार हैं? ‘गांधारी’ में होगा धमाका!