जंडियाला गुरु में गेहूं स्टॉक में गड़बड़ी केस में कार्रवाई जारी

0
251

दो अन्य अधिकारी निलंबित
खाद्य मंत्री ने जांच में तेजी लाने के आदेश दिए आदेश
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़: 

प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने मंगलवार को जारी किए गए आदेशों पर जंडियाला गुरु स्टॉक मामले में दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को निलंबित किए गए अधिकारियों में चैरी भाटिया, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी और राजिंदर बैंस, निरीक्षक शामिल हैं। इन अधिकारियों के विरुद्ध चार्जशीट भी जारी करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के आदेशों पर जंडियाला गुरु स्टॉक की कमी मामले में पहले भी दो अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं।
आशु द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मौजूदा डिप्टी डायरेक्टर फील्ड जालंधर डिवीजन, फसलीय वर्ष 2018-19 से अमृतसर जिले में तैनात रहे सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर जिनमें सतवीर सिंह मावी, रजनीश कुमारी, मंगल दास, लखविन्दर सिंह, जसजीत कौर और राज ऋषि महिरा शामिल हैं, हिंमाशु कक्कड़, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक निशान सिंह और रणधीर सिंह के विरुद्ध भी चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य मंत्री ने विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश दिए कि गोदामों और पलिंथों की फिजिकल वैरीफिकेशन (पीवी) करने के लिए आॅनलाइन विधि आगामी पैडी सीजन से पहले स्थापित की जाए और सभी जांच-पड़तालें को आॅनलाइन विधि के द्वारा ही की जाएं। उन्होंने विभाग के हरेक स्तर के अधिकारियों द्वारा आॅनलाइन पीवी करने संबंधित ड्यूटियां भी निश्चित कर दी हैं और यह भी आदेश दिए कि जो अधिकारी समय पर पीवी नहीं करेगा, उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।