Punjab News : गैर-मानक कृषि उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई

0
105
Punjab News : गैर-मानक कृषि उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई
Punjab News : गैर-मानक कृषि उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई

फाजिल्का में ओवर डेट खाद जब्त, मलेरकोटला में बिना लाइसेंस के बीज विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि फाजिल्का के मुख्य कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने पंजावा मॉडल कोआॅपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लिमिटेड में छापेमारी के दौरान 111 बैग खाद जब्त किए। उन्होंने बताया कि टीम ने सोसायटी के गोदामों की नियमित जांच के दौरान यह खाद बरामद की।

उन्होंने बताया कि टीम ने हिंदुस्तान बीईसी टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पोटाश मोबिलाइजिंग बैक्टीरिया) के 25 बैग, मालवा इंडस्ट्रियल एंड मार्केटिंग फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कोआॅपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (मिफको) (पोटाश 14.5) के 45 बैग, हिंदुस्तान बी.ई.सी. टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (कोरगो जिप्सम) के 31 बैग और मालवा इंडस्ट्रियल एंड मार्केटिंग फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कोआॅपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (मिफको) (माइकोराइजा) के 10 बैग बरामद किए हैं।

टीम ने स्टॉक रजिस्टर किए जब्त

कृषि मंत्री ने बताया कि इसके अलावा टीम को सोसायटी के दूसरे गोदाम में यूरिया खाद के साथ संग्रहीत जिप्सम खाद भी मिली है। टीम ने स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिए और खाद की जांच के लिए यूरिया खाद के नमूने एकत्र किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फर्टिलाइजर कंट्रोल आर्डर 1985 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि विभाग ने फर्टिलाइजर कंट्रोल आर्डर 1985 के तहत पंजावा मॉडल कोआॅपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लिमिटेड में उपलब्ध खादों की बिक्री पर रोक लगा दी है और स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। इसके अलावा, सोसायटी के सचिव ओम प्रकाश, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं फाजिल्का और संबंधित खाद कंपनियों को भी नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस की बैठक पर आप ने कसा तंज

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट