Delhi News Update : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी लोगों पर कार्रवाई

0
85
Delhi News Update : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी लोगों पर कार्रवाई
Delhi News Update : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी लोगों पर कार्रवाई

पुलिस टीमों ने अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी पकड़े

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली व इसके आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों की पहचान का अभियान जारी है। सोमवार को इसी अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां रहे रहे कुछ ऐसे नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो बांग्लादेश के नागरिक है और बिना किसी कागजात के यहां पर रहे रहे थे। यह कार्रवाई पूर्वी जिला के स्पेशल स्टाफ ने की और सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

इस तरह किया था बॉर्डर को पार

पकड़े गए लोगों ने प्राथमिक पूछताछ में ही पुलिस को बता दिया कि वे किस तरह से भारत की सीमा में प्रवेश हुए थे और कैसे दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी ने भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर के नजदीक नदी में तैर कर भारत की सीमा में प्रवेश किया था। यहां आने के बाद यह अलग-अलग दिशाओं में बिखर गए। इनको लगता था कि ऐसा करने से यह पहचाने नहीं जाएंगे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

ये बोले पुलिस अधिकारी

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि उनकी टीम भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान उनके देश भेजने में जुटी हुई है। इसी कड़ी की जांच के दौरान टीम को पता चला कि कुछ बांग्लादेशी भारत में रह रहे हैं।

सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निथ्या राधा कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। काफी प्रयासों के बाद 16 मार्च को टीम ने दिलावर खान नामक एक आरोपी को दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी खुद को पश्चिम बंगाल का नागरिक बताने लगा। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी दिलावर खान ने कबूल लिया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। बाद में उसकी निशानदेही पर छह अन्य नागरिकों को दिल्ली-एनसीआर से बरामद किया गया।

इन एरिया से पकड़े गए बांग्लादेशी

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पहले कृष्णा नगर से एक आरोपी को दबोचा। बाद में इसकी निशानदेही पर लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी के अलावा शालीमार गार्डन, गाजियाबाद से दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलावर खान, ब्यूटी बेगम, रफीकुल, तौहीद, मोहम्मद अजहर, जाकिर मलिक व 15 साल की एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पकड़े जाने की सूचना एफआरआरओ को दे दी है। फिलहाल इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जल्द ही उनको वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा पार्षदों ने तोड़ा मेयर का माइक

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक को चाकुओं से गोदा