नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कल बस अड्डा सिगड़ा पर होटल के पीछे से ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कारवाई करते हुए 5 आरोपितों को जुआ खेलते काबू किया तथा साथ ही आरोपितों से जुए में लगाई गई राशि बरामद की गई।
आरोपितों के कब्जे से 40,760/– रुपए बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला महेंद्रगढ़ में जिला पुलिस को जुआ खेलने/सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ सभी थाना, चौकी, सीआईए टीमों के इंचार्ज को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम नें गस्त पड़ताल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बस अड्डा सिगड़ा पर होटल के पीछे से ताश के पत्तों से जुआ खेलने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों के पास जुआ ताश के पत्ते व जुआ में प्रयोग की जाने वाले भारतीय करेंसी के अलग-अलग कीमत के नोट जो कुल राशि 40,760/- रुपये सहित काबू करके आरोपितों को मौका से गिरफ्तार किया गया।
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को सूचना मिली कि बस अड्डा सिगड़ा पर होटल के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जा सकता है। सीआईए की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड करके मौके से जुआ खेलते 5 लोगों को ताश के पत्तों और 40,760/– रुपए की नकदी सहित पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : जिला उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें : PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
Connect With Us: Twitter Facebook