पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान पर चलाया बुलडोजर

0
293
Action against drug peddlers
Action against drug peddlers
  • नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार द्वारा नशा तस्करी और अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन और महेंद्रगढ़ पुलिस ने नशा तस्कर सतीश उर्फ सतिया वासी खायरा महेंद्रगढ़ के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

महेंद्रगढ़ पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से नशा तस्कर सतीश उर्फ सतिया के द्वारा महेंद्रगढ़ से सतनाली रोड पर गांव खायरा के क्षेत्र में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई इमारत को ध्वस्त किया है।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबारियों और अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिन अपराधियों के द्वारा नशा तस्करी, अवैध कब्जा कर और अन्य अवैध गतिविधियों से संपत्ति कमाई हुई है, उन के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन की मदद से कड़ी कार्रवाई की जा रही है, प्रशासन की मदद से उनकी संपत्ति पर पीला पंजा चलवाया जा रहा है।

100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकान पर पीला पंजा चलाया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव खायरा में नशा तस्कर सतीश उर्फ सतिया के खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा नशा तस्करी करके कमाई गई अवैध संपत्ति से पंचायत की करीब 100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकान पर पीला पंजा चलाया है। आरोपित सतीश उर्फ सतिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं। आरोपित पिछले करीब 3 साल से नशा तस्करी का काम कर रहा था, जिसने नशा तस्करी करके कमाई गई संपत्ति से धीरे-धीरे पंचायत की जमीन पर कब्जा कर के वहां पर इमारत खड़ी कर दुकान बनाई हुई थी।

इस दौरान पंचायत अफसर भी मौजूद रहे

प्रशासन द्वारा आरोपित को कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया गया था, जिसके पश्चात महेंद्रगढ़ पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के लिए बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया, इस दौरान उनके साथ पंचायत अफसर भी मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन की देखरेख में इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया, इस दौरान थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रबंधक, थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक तथा उनकी टीम मौजूद रही।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : 21 से 27 तक मनाए जा रहे बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत पटीकरा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook