रजिस्ट्रियों का काम शुरू करवाने के लिए खरड़, बनूड़ और जीरकपुर के तहसील कार्यालयों का तूफानी दौरा
Punjab CM News (आज समाज), एसएएस नगर (मोहाली) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करते रहेंगे।
मान ने कहा कि पिछले लंबे समय से तहसील दफ्तरों में लोगों को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर न केवल कर्मचारी बल्कि बड़े अधिकारी भी लोगों से काम के एवज में रुपए लेते थे। जिसके बाद उन्होंने ऐसे भ्रष्ट कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। मान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा तहसीलदारों पर की गई कार्रवाई बिल्कुल सही है और वे अपने इस कदम से पीछे नहीं हटेंगे।
सीएम ने कई जगह तहसील कार्यालयों का दौरा किया
मुख्यमंत्री ने आज खरड़, बनूड़ और जीरकपुर के तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्रियों का काम शुरू करवाने के लिए इन तहसीलों का दौरा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई के कारण सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति कोई रियायत न बरतने की नीति पर पहरा दिया जा रहा है पर इस बात का दुख है कि सामूहिक छुट्टी पर गए ये अधिकारी भ्रष्टाचार के लिए लाइसेंस मांग रहे हैं। हम सरकार की बांह मरोड़ने की ऐसी चालों के आगे नहीं झुकेंगे और इन भ्रष्ट और घमंडी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
सरकार किसी दवाब में नहीं आएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा सरकार पर दबाव बनाने के ऐसे हथकंडों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और इनके खिलाफ उदाहरणीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में नए तहसीलदार और राजस्व अधिकारी भर्ती करेगी जिसके लिए कैबिनेट में एजेंडा लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करी में पिता-पुत्र गिरफ्तार, हथियार बरामद