- ग्राम संरक्षक योजना के तहत गोद लिया है गांव
- योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाएं ग्राम पंचायत : वी राजा शेखर वुंडरू
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी राजा शेखर वुंडरू ने आज गांव बुचौली का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा गांव में पौधारोपण भी किया। यह गांव उन्होंने हरियाणा सरकार की ग्राम संरक्षक योजना के तहत गोद लिया हुआ है। इस दौरान उन्होंने गांव की हरिजन चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठकर घंटों बातचीत की। उन्होंने बताया कि नई ग्राम पंचायतों का गठन हो चुका है। अब ग्राम पंचायतें योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि हर कार्य की सोशल ऑडिट करवाएं।
आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गांवों में विकास गतिविधियों की निगरानी के लिए ग्राम संरक्षक योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने 20 मार्च 2022 को एक-एक गांव के संरक्षक बनने के निर्देश दिए थे। आज भी खुद इसी कड़ी में गांव का दौरा करने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चेक किया तथा स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने शिव धाम योजना के तहत श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने किया एसीएस का भव्य स्वागत
उन्होंने बताया कि अब गांव में तीव्र व समग्र विकास का तंत्र तैयार किया जाएगा ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को जल्द से जल्द मिले। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य गांव में सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की सघन समीक्षा करना और ग्रामीणों के कल्याण से सम्बंधित मुद्दों की बेहतर समझ विकसित करना है।
श्री वुंडरू ने बताया कि वह समय-समय पर संरक्षक के तौर पर गांव की विकास की योजनाओं की समीक्षा करते रहेंगे। ग्राम सभा व ग्राम पंचायत भविष्य की योजना बनाकर ग्रामीण विकास पर फोकस करेगी। ग्रामीणों ने एसीएस का भव्य स्वागत किया। गांव की सरपंच अलका यादव ने गांव की ओर से मांग पत्र रखा जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर ये सभी मौजूद
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम हर्षित कुमार, बीडीपीओ निशा तंवर, एसईपीओ अंकित यादव, सरपंच अलका यादव, अरविंद मोहन, सतवीर, विनोद शर्मा, जय सिंह नंबरदार, मुख्याध्यापक राजेश, राम अवतार मेहरा, राजेंद्र प्रसाद व पूर्व सरपंच सुरेंद्र मोदी भी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : वीर सैनिकों के अदम्य साहस को समूचा राष्ट्र हमेशा रखेगा याद : एसडीएम अनुभव मेहता
ये भी पढ़ें : झिंडा को इस्तीफा देकर कमेटी छोड़ देनी चाहिए : बाबा सोरन सिंह
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना