Himachal News : डिग्री नहीं, काबिलियत हासिल करें : हेमराज बैरवा

0
103
डिग्री नहीं, काबिलियत हासिल करें : हेमराज बैरवा
डिग्री नहीं, काबिलियत हासिल करें : हेमराज बैरवा
नशे के उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों से किया आगे आने का आह्वान
 
Himachal News (आज समाज)हमीरपुर। कांगड़ा उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री हासिल करना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि युवाओं को डिग्री के साथ-साथ उससे संबंधित काबिलियत हासिल करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। तभी वे जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। भोटा के निकट मनसूई में राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजूकेशन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘गैलेक्सी’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हेमराज बैरवा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आज के दौर की मांग के अनुसार अपने भीतर काबिलियत एवं स्किल विकसित करें।
इससे उन्हें अच्छा रोजगार ही नहीं मिलेगा, बल्कि वे स्वयं भी सफल उद्यमी बन सकते हैं। हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत इस समय सबसे युवा देश है और इस दौर में देश की युवा शक्ति के जोश एवं ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने की आवश्यकता है। अगर युवा जोश एवं ऊर्जा के साथ-साथ अपने भीतर काबिलियत भी विकसित करेंगे तो हमारा देश कई गुणा तेजी से तरक्की कर सकता है।
नशे की समस्या की चर्चा करते हुए हेमराज बैरवा ने कहा कि इसे रोकने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा कालेज की पत्रिका का विमोचन भी किया।