ACP Ayushmann की एंट्री से CID में मचा तहलका! क्या बिखर जाएगी शिवाजी साटम की टीम?

0
92
ACP Ayushmann की एंट्री से CID में मचा तहलका! क्या बिखर जाएगी शिवाजी साटम की टीम?

आज समाज, नई दिल्ली: CID:  टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज़ CID में एक नया मोड़ आ गया है, और इस मोड़ की वजह बने हैं एसीपी आयुष्मान , जिनका किरदार निभा रहे हैं पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान। शो में उनकी एंट्री ने जहां शुरुआत में दर्शकों को थोड़ा कंफ्यूज किया, वहीं अब उनका रहस्यमयी अंदाज़ और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस सभी का दिल जीत रहा है।

फैंस सोचने को हुए मजबूर

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल एक्स (Twitter) अकाउंट पर शो का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें एसीपी आयुष्मान की पहली झलक दिखाई गई है। वीडियो में वो टीम से कहते हैं – “मैं एक ही चीज़ से इम्प्रेस होता हूं और वो है रिजल्ट्स।” इस पर दया तुरंत जवाब देते हैं – “आप फिक्र ना करें, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होंगे।” लेकिन जो कुछ आगे होता है, उसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

एसीपी आयुष्मान CID की टीम को तोड़ने आए हैं?

एपिसोड में आगे दिखाया गया है कि एसीपी आयुष्मान एक कार में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं और तभी उनका एक सीक्रेट कॉल आता है। कॉल पर वो कहते हैं – “हां, सब कुछ वैसे ही हो रहा है जैसा हमने प्लान किया था… अभिजीत और दया तड़प रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ हो क्या रहा है… यही वक्त है हमें फायदा उठाने का। मेरी सोच वहां से शुरू होती है, जहां इनका दिमाग चलना बंद हो जाता है।” बस इसी डायलॉग ने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है। क्या वाकई एसीपी आयुषमान CID की टीम को तोड़ने आए हैं? या फिर उनके इस गेम का कोई बड़ा मकसद है?

फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

फैंस अब ट्विटर और सोशल मीडिया पर अपनी थ्योरीज़ शेयर कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि आयुष्मान CID के दुश्मनों का planted officer हो सकते हैं, वहीं कुछ को लग रहा है कि यह एक इंटरनल टेस्ट है – जिसमें टीम की वफादारी और काबिलियत परखी जा रही है।