आरोपी के पकड़े जाने के बावजूद नहीं खुलासा हो सका घटना से संबंधित रंजिश का
अखिलेश बंसल, बरनाला:
बुधवार की सुबह दुकान खोलने जा रहे फोटोग्राफर तेजाब फेंक फरार हो गया। पीडि़त को तुरंत सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। पीड़त की हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। उधर पुलिस ने आरोपी पड़ौसी को हिरासत में ले लिया है लेकिन घटना को अंजाम देने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
सुबह 9 बजे हुई घटना:
फोटोग्राफर विशाल कुमार उर्फ सोनू कुमार दुकान व मंदिर जाने के लिए जैसे ही अपने मोटरसाईकिल पर सवार हो घर से निकला और गली के मोड़ तक पहुंचा, सामने से आए ड्राईक्लीनिंग का काम करते पड़ौसी ने अपनी साईकिल खड़ी कर उस पर तेजाब उलट दिया। तेजाब डलते ही उसके पहने कपड़े छलनी हो गए। उसे लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया।
कच्चे दूध ने नहीं होने दिए बड़े घाव:
गौरतलब है कि जैसे ही तेजाब फेंकने की घटना घटी और पड़ौसियों को घटना का पता चला तो सोनू के घर पहुंचते ही लोग अपने-अपने घर से बिना उबला दूध लेकर पहुंच गए, जाते ही सोनू पर कच्चा दूध उलटाना शुरू कर दिया। जिससे सोनू को राहत मिली। सिर, माथा, आंख, बदन, बाजू व टांगों पर फफोले भी होने से बचाव हो गया। बता देते हैं कि आयुर्वेद में जले-कटे पर दूध लगाना अति उत्तम उपचार माना गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच:
सिटी थाना प्रभारी लखविंदर सिंह का कहना है कि आरोपी प्रेम कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, सुबह सवेर आरोपी प्रेम कुमार तेजाब कहां से लाया, क्यों लाया की भी जांच पड़ताल की जा रही है।