Tohana News in Hindi टोहाना में घर पर तेजाब से हमला, कार के शीशे तोड़े

0
641
Tohana News in Hindi

Tohana News in Hindi

आज समाज डिजिटल, फतेहाबाद:
टोहाना में बदमाशों के हौसलों की बदौलत देररात्रि खूब आतंक मचा। घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़े, बोतलों में तेजाब भरकर घर के अंदर फेंका। आसपास लगे सीसीटीवी में लोग हाथों में डंडे लिए आते और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लियागया है।

रात 1 बजे दिया वारदात को अंजाम Tohana News in Hindi

घर के मालिक अजय मेहता ने बताया कि देर रात्रि लगभग 1:00 बजे के बाद कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। इसके अलावा बोतलों में तेजाब भरकर घर के अंदर हमला किया गया। जैसे ही शोर हुआ तो घर के सदस्य सभी बाहर आए तो घर के आंगन में तेजाब वह कांच के शीशे बिखरे हुए थे। इसके अलावा घर के बाहर आकर देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे।

हाथों में लाठी-डंडे लहराते दिखे लोग  Tohana News in Hindi

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरो कैमरो को खंगाला गया। जिसमें तीन लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए आते हुए नजर आ रहे हैं तथा वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस Tohana News in Hindi

पुलिस को शिकायत दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन यह वारदात सोची समझी साजिश के तहत की गई है। पुलिस को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा कर बदमाशों को काबू करना चाहिए इस घटना से कॉलोनी में भय का माहौल बना हुआ है यहां रहने वाला प्रत्येक परिवार सकते में है।

अगली कार्रवाई साक्ष्यों पर निर्भर Tohana News in Hindi

मौके पर जांच करने पहुंचे थाना शहर प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई है कि फ्रेंड कॉलोनी में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी को कुछ लोगों द्वारा तोड़ा गया है मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी की सहायता से मामले की गहनता से जांच की जाएगी, जो भी साक्ष्य प्राप्त होगा उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Tohana News in Hindi