रमेश पहाड़िया,नाहन :
उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन लोगों द्वारा एक युवक पर तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र उमरपाल निवासी गांव गोठना डा0 व तह0 गिन्नौर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई के कि वह रामपुरघाट मे नदी से रेत बजरी भरने का काम करता हैं। इसके साथ इसका चचेरा भाई रमेश उसका बेटा बीजेश तथा अन्य लोग भी नदी से रेत बजरी भरने व ट्रैक्टर चलाने का काम करते है। इसका भतीजा बीजेश उम्र 25 वर्ष, विक्की शर्मा जो मदन शर्मा का मुन्शी है का ट्रैक्टर चलाता है।
समय करीब 7.30 बजे शाम को ये लोग गुलाटी क्रैशर के सामने खड़े थे कि इतने मे नीरज जो गुरमीत निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा राजेश जो राजेन्द्र उर्फ़ जिन्दु निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा एक अन्य लडका वहां आये तथा एकदम से राजेश ,नीरज व एक अन्य युवक ने तेजाब जैसी कोई चीज वीजेश के उपर फैकी जिससे बीजेश के चेहरे व दोनो हाथो की चमडी जल गई। इतने में वहां अफरा-तफरी मच गई तथा वो तीनो लडके वहां से भाग गये। वहा पर उस समय इसका सगा मामा सतीश भी मौजूद था। उसके बाद ये बीजेश को रामपुर घाट प्राइवेट क्लीनिक ले गये जहां से बीजेश को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार देकर मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए नाहन रेफर किया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…