रमेश पहाड़िया, Nahan News : उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन व्यक्ति ने एक युवक पर तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र उमरपाल निवासी गांव गोठना डाo व तहo गिन्नौर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई के कि वह रामपुरघाट मे नदी से रेत बजरी भरने का काम करता हैं।
ये भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम के विरोध में 27 मई को विरोध प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा : जरनैल सिंह
तेजाब से बीजेश के चेहरे व दोनो हाथो की जल गई चमड़ी
इसके साथ इसका चचेरा भाई रमेश उसका बेटा बीजेश तथा अन्य लोग भी नदी से रेत बजरी भरने व ट्रैक्टर चलाने का काम करते है। इसका भतीजा बीजेश उम्र 25 वर्ष, विक्की शर्मा जो मदन शर्मा का मुन्शी है का ट्रैक्टर चलाता है। समय करीब 7.30 बजे शाम को ये लोग गुलाटी क्रैशर के सामने खड़े थे कि इतने मे नीरज जो गुरमीत निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा राजेश जो राजेन्द्र उर्फ़ जिन्दु निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा एक अन्य लडका वहां आये तथा एकदम से राजेश ,नीरज व एक अन्य युवक ने तेजाब जैसी कोई चीज वीजेश के उपर फैकी जिससे बीजेश के चेहरे व दोनो हाथो की चमडी जल गई। इतने में वहां अफरा-तफरी मच गई तथा वो तीनो लडके वहां से भाग गये। वहा पर उस समय इसका सगा मामा सतीश भी मौजूद था।
चिकित्सकों ने उपचार देकर नाहन किया रेफर
उसके बाद ये बीजेश को रामपुर घाट प्राइवेट क्लीनिक ले गये जहां से बीजेश को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार देकर मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए नाहन रेफर किया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चार और युवक गिरफ्तार , एसआईटी के हाथ लगी बड़ी सफलता , कई राज्यों से जुड़े है तार
ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित
Connect With Us : Twitter Facebook