निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करें : महाजन

0
321

मुख्य सचिव ने कैंसर अस्पताल की जल्द शुरुआत के लिए प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा शुरू की
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
न्यू चंडीगढ़ (मोहाली) में मेडिसिटी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र को जल्द शुरू किए जाने को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्य सचिव विनी महाजन ने इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने सभी हिस्सेदारों को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि इस अत्याधुनिक कैंसर टरशरी केयर फैसीलिटी को नवंबर तक कार्यशील किया जाए। मुख्य सचिव, डायरेक्टर टाटा मेमोरियल सेंटर मुम्बई डॉ. आरए बडवे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आलोक शेखर, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप के साथ प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मीटिंग में यह फैसला किया गया कि सी-विंग के सभी शेष काम 15 सितंबर से पहले पूरे किए जाएंगे, जिससे रेडियोलॉजी उपकरणों की स्थापना का कार्य जल्द शुरू किया जा सके। प्रोजेक्ट की प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव ने समूचे प्रोजैक्ट को चलाने वाली टीम को निर्धारित समय के अनुसार लक्ष्यों को हासिल और पूरा करने के लिए कहा, क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 300 बिस्तरों वाले इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल को लोगों के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। यह अस्पताल पूरे उत्तरी क्षेत्र को टरशरी केयर मेडिकल सेवाएं मुहैया करवाएगा।