Acharya Ram Murthy Ji Maharaj :भगवान की शरण में जाने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं – आचार्य राम मूर्ति जी महाराज

0
219
Acharya Ram Murthy Ji Maharaj
Acharya Ram Murthy Ji Maharaj

Aaj Samaj (आज समाज), Acharya Ram Murthy Ji Maharaj,नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ : नारनौल शहर के सीताराम मैरिज प्लेस में गोयल परिवार टीबा वसई वालों द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य राम मूर्ति जी महाराज ने आज कथा के अंतर्गत कहा कि भगवान ने गिरिराज जी को 7 दिन तक अपनी एक उंगली पर धारण किया और बृजवासियों की रक्षा की। जीवन में कोई अपराध हो जाए तो गिरिराज जी की शरण में चल जाए तो सारे अपराध हमारे दूर हो जाते हैं।

कथा सुनाते हुए महाराज श्री ने कहा की प्रेम गोपियों की तरह होना चाहिए जिन्होंने परमात्मा से दूर रहकर के भी भगवान कृष्ण से प्रेम किया। भगवान कृष्ण ने मथुरा में जरासंध को 17 बार पराजित किया भगवान कृष्ण ने विश्वकर्मा जी को बुलाकर के द्वारकापुरी का निर्माण करवाया और प्रभु ने प्रथम विवाह रुक्मणी से किया। आज कथा के अंतर्गत फूलों की होली खेली गई जिसमें सभी भक्तों ने बहुत आनंद लिया । भागवत कथा में आयोजक समस्त गोयल परिवार व काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal Karnal :मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ 11 एजेंडों पर की चर्चा

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook