घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 मोबाइल बरामद

0
248
Accused who stole mobile phones from homes arrested
Accused who stole mobile phones from homes arrested
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : थाना सनौली पुलिस ने घरों से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कुराड फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान लाभ सिंह निवासी कुराड के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक कुराड फार्म हाउस के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लाभ सिंह पुत्र बलिंदर निवासी कुराड के रूप में बताई।

4 मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने गत 23 सितम्बर की रात गांव कुराड में श्यामलाल व कर्मबीर के घर से 4 मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में श्यामलाल पुत्र बबलू निवासी कुराड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना सनौली में श्यामलाल पुत्र बबलु निवासी कुराड ने शिकायत देकर बताया था कि 23 सितम्बर की रात वह घर के अंदर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बाहर चारपाई पर सो रहा था। सुबह उठकर देखा दो मोबाइल फोन नही मिले। कुछ देर बाद उसको जानकारी मिली पड़ोसी कर्मबीर के घर से भी रात दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। अज्ञात चोर रात के समय दोनों के घर में घूसकर 4 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

आरोपी लाभ सिंह नशा करने का आदी

इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी लाभ सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने घरों से मोबाइल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी लाभ सिंह के कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।