Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : थाना सेक्टर-13-17 पुलिस ने सेक्टर 18 में मकान से चोरी किये चांदी के सिक्के, गिलास व कड़े खरीदने वाले आरोपी को सोमवार देर शाम अंसल में थाना के पास के गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सचिन निवासी शामली यूपी के रूप में हुई। थाना सेक्टर-13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि बीते दिनों सीआईए थ्री पुलिस टीम ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी मोनू निवासी छाजपुर कला व नाबालिग आरोपी से थाना सेक्टर-13-17 क्षेत्र के अंतर्गत घरों से चोरी की 2 व थाना चांदनी बाग की एक वारदात का खुलासा हुआ था। पुलिस ने वारदात में शामिल इनके साथी आरोपी रोहित निवासी शामली को भी गत दिनों गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने थाना सेक्टर-13-17 के अंतर्गत सेक्टर-18 में 9 सितम्बर की रात घर से चोरी किये चांदी के सिक्के, गिलास व कड़े यूपी के शामली में सचिन पुत्र रोहताश को बेचने बारे स्वीकारा था। वारदात बारे थाना सेक्टर 13-17 में उदित चौहान पुत्र जे.आर चौहान निवासी सेक्टर-18 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, पेचकश व लोहे की राड बरामद कर नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर वहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया था व आरोपी मोनू व रोहित को न्यायालय में पेश कर वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर-13-17 पुलिस चोरीशुदा चांदी का सामान खरीदने वाले आरोपी सचिन निवासी शामली यूपी की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी सचिन को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरीशुदा चांदी का सामान आरोपियों से खरीदने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा चांदी का सामान बरामद करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सचिन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…