Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : थाना समालखा पुलिस ने समालखा स्थित (हरियाणा और्गेनिक स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड) शराब फैक्टरी से धोखाधड़ी कर चोरी किया कैटल फीड खरीदने वाले आरोपी सुनील निवासी चुलकाना को शुक्रवार को समालखा से गिरफ्तार किया। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनील ने मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी अनिल ठेकेदार से चोरीशुदा 15 टन कैटल फीड आधे भाव में 2.50 लाख रूपए में खरीदकर आगे महंगे भाव में बेचने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुनील को न्यायालय में पेश किया, उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि थाना समालखा में महेंद्र प्रताप सिंह निवासी गाजियाबाद यूपी ने थाना समालखा में शिकायत देकर बताया था कि वह समालखा स्थित हरियाणा और्गेनिक स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्टरी में डीजी के पद पर तैनात है। चुलकाना निवासी अनिल कंपनी में कैटल फीड का ठेकेदार है। 12 अगस्त की देर शाम 8:50 बजे अनिल साथी ड्राइवर उमेद, गेट सुपरवाइजर रविंद्र व ड्रायर इंचार्ज कृप्या शंकर के साथ मिली भगत करके कंपनी में अवैध तरिके से ट्रक को अंदर लेकर गए। 13 अगस्त को ट्रक में ड्रायर कृप्या शंकर ने 15 टन कैटल फीड मजदूरों से लोड करवाया। कंपनी में केवल आईएमएफएल से माल लोढ़ होता है। अनिल ने गेट सुपरवाइजर रविंद्र के साथ मिली भगत कर रात करीब 9:40 पर माल से लोढ ट्रक को बाहर निकाल लिया। सुपरवाइजर रविंद्र ने रिकार्ड में फर्जी गेट पास लगा दिया। गेट सुपरवाइजर रविंद्र से इस बारे पूछताछ की तो उसने उक्त धोखाधड़ी में शामिल होने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने मिली भगत करके धोखाधड़ी से कंपनी से 4 लाख 50 हजार रूपए कीमत का 15 टन कैटल फीड चोरी कर लिया। शिकायत पर थाना समालखा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी कृपा शंकर को पंजाब के भटिंडा से, रविंद्र को समालखा से व अनिल ठेकेदार को जीटी रोड पर 70 माइल स्टोन ढ़ाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी अनिल ने धोखाधड़ी से चोरी किया कैटल फीड अपने गांव निवासी सुनील पुत्र राजसिंह को 2.50 लाख रूपए में बेचने बारे स्वीकारा था। आरोपी अनिल ने कैटल फीड बेचकर पैसे खाते में ऑनलाइन लिए थे। आरोपी ने खाते से कुछ पैसे निकलवाकर खर्च कर दिए। हासिल की राशि में से आरोपी अनिल के खाते में 1.45 लाख रूपए बचे थे। पुलिस ने आरोपी कृपा शंकर व रविंद्र के कब्जे से उनके हिस्से में आई राशि में से बचे 45 हजार रूपए बरामद कर व आरोपी अनिल का खाता सीज करवा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद चोरीशुदा कैटल फीड खरीदने वाले आरोपी वाले आरोपी सुनील की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
- Supreme Court Army News: महिला सैन्य अफसरों की प्रमोशन मामले में सेना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
- Attack On Pakistan Airbase: पाकिस्तान में सेना के एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, फायरिंग जारी
- Chhattisgarh BJP Manifesto: पांच साल में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का वादा
Connect With Us: Twitter Facebook