Karnal News: नशीले कैप्सूलों की खेप देने वाला आरोपी तस्कर गिरफतार

0
201
नशीले कैप्सूलों की खेप देने वाला आरोपी तस्कर गिरफतार
नशीले कैप्सूलों की खेप देने वाला आरोपी तस्कर गिरफतार

Narcotic Capsules, करनाल,प्रवीण वालिया: जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-2 द्वारा थाना तरावड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज मामले में दिनांक 11.09.2024 को एक ओर आरोपी तस्कर अंकुश मितल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव ललयानी, करनाल को गिरफतार किया गया।

मामले में अनुसंधान कर रहे स.उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि आपरेशन आक्रमण के दौरान उनकी टीम ने एक आरोपी को प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सुलों के साथ गिरफतार किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर कल उक्त आरोपी तस्कर को गिरफतार किया, जिसने नशीले कैप्सुलों की खेप पहले से गिरफतार आरोपी को दी थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया कि वह नशे की यह खेप उतराखंड से लेकर आया था, जिस संबंध में आगामी जांच के लिए आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया व जल्द ही अपनी टीम के साथ उतराखंड में संबंधित स्थान पर दबिश दी जाएगी।