Accused Selling Liquor Illegally Arrested : अवैध रूप से शराब बेच रहे अलग अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

0
223
Accused Selling Liquor Illegally Arrested
Accused Selling Liquor Illegally Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Selling Liquor Illegally Arrested, पानीपत: पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • 20 बोतल अवैध शराब बरामद

एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर नांगल खेड़ी में तालाब के पास दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राकेश पुत्र बलबीर निवासी बबैल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर 1 बोतल 1 अध्धा व 28 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की दूसरी टीम ने शिव नगर में गुप्ता फैक्टरी के पास गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी आमिर पुत्र मुनीरूद्दीन निवासी शिव नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।