Accused Selling liquor Illegally Arrested : परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी काबू, 64 बोतल अवैध शराब बरामद

0
283
Accused Selling liquor Illegally Arrested
Accused Selling liquor Illegally Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Accused Selling liquor Illegally Arrested,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात मोहन कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 64 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

 

64 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना की एक टीम सोमवार की देर रात गश्त के दौरान गांव नांगल खेड़ी बस स्टाप पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड पर गउशाला के सामने स्थित मोहन कॉलोनी में परचून की दुकान में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 64 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोहनलाल पुत्र बदलुराम निवासी सिवाह के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook